महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी नेताओं ने 25 नवंबर को मुंबई के राजभवन जाकर सरकार बनाना का दावा पेश किया है. तीनों पार्टियों के नेताओं ने मिलकर राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने के निवेदन वाला पत्र राजभवन जाकर सौंपा. राजभवन में दिए गए पत्र पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात के दस्तखत हैं.